विश्व का पहला 3-डी मुद्रित कंक्रीट पुल

World’s first 3D-printed cycle bridge opens in the Netherlands

प्रश्न-हाल ही में विश्व का पहला 3-डी मुद्रित कंक्रीट पुल मुख्य रूप से साइकिल चालकों के लिए किस देश ने शुरू किया?
(a)  चीन
(b) जापान
(c)  नीदरलैंड
(d) स्वीडन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2017 को नीदरलैंड में विश्व के पहले 3-डी मुद्रित कंक्रीट पुल का उद्घाटन किया गया जो मुख्यतः साइकिल चालकों के लिए बनाया गया है।
  • इस पुल की लंबाई 8 मीटर (26 फीट) है। इसकी चौड़ाई लगभग 12 फीट है। इस पुल में प्रेस्ट्रेस्ड कंक्रीट की 800 परतों का प्रयोग किया गया है।
  • इस पुल का निर्माण इंडोवेन यूनिवर्सिटी (Eindhoven University) के छात्रों तथा निर्माण कंपनी बैम इंफ्रा (BAM Infra) ने संयुक्त रूप से किया।

संबंधित लिंक
https://phys.org/news/2017-10-dutch-world-3d-printed-bridge.html
https://www.theguardian.com/technology/2017/oct/18/world-first-3d-printed-bridge-cyclists-netherlands
http://www.cyclingweekly.com/news/latest-news/worlds-first-3d-printed-cycle-bridge-opens-in-the-netherlands-video-355583