3-डी मुद्रित पहली पहनने योग्य बैटरी

3D printer makes first wearable 'battery'

प्रश्न-किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली 3 डी मुद्रित पहनने योग्य बैटरी बनाई है।
(a)  अमेरिका
(b) जापान
(c)  चीन
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अक्टूबर, 2017 को लंदन स्थित ब्रुनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 3-डी मुद्रित लचीली एवं पहनने योग्य बैटरी विकसित की।
  • यह तकनीकी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक कार तथा चिकित्सा के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जैसे पेसमेकर व अन्य के लिए नए तरह की कुशल खोज है।
  • इस उपकरण में लचीले अतिसंधारित्र (Supercapacitor) सहित सभी घटकों को 3-डी मुद्रित तकनीक द्वारा तैयार किया गया है।
  • यह प्रथम बार है जब एक लचीले अतिसंधारित्र के सभी अवयवों को 3-डी मुद्रण के माध्यम से उत्पादित किया गया है।
  • इस उपकरण का आकार हाथ में पहनने वाली घड़ी की तरह है।

संबंधित लिंक
https://www.brunel.ac.uk/news-and-events/news/articles/3D-printer-makes-first-wearable-%27battery%27
https://www.siliconrepublic.com/machines/3d-printer-wearable-battery