तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर स्मारक सिक्का एवं परिचालन सिक्का जारी

Dr. Mahesh Sharma releases Commemorative Coin and Circulation Coin on Tatya Tope on his Martyr Day

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) और नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर कितने रुपये का स्मारक और परिचालन सिक्का जारी किया?
(a) 100 एवं 10 रुपये
(b) 200 एवं 10 रुपये
(c) 50 एवं 5 रुपये
(d) 100 एवं 20 रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2016 को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) और नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने महान क्रांतिकारी तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर 200 रुपये का स्मारक सिक्का (Commemorative Coin) एवं 10 रुपये का परिचालन सिक्का (Circulation Coin) जारी किया।
  • तात्या टोपे भारत की आजादी की 1857 की पहली लड़ाई के सबसे उत्कृष्ट नेताओं में से एक तथा महान देशभक्त थे।
  • ज्ञातव्य है कि अंग्रेजों की सेना ने उन्हें 7 अप्रैल, 1859 को गिरफ्तार किया था और ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उन्हें 18 अप्रैल, 1859 को मध्य प्रदेश स्थित शिवपुरी जेल में फांसी पर लटका दिया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्रालय, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य सरकारों के सहयोग से वर्ष 2015-16 के दौरान तात्या टोपे की 200वीं जयंती मना रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138945