ग्रामोदय से भारत उदय अभियान

GRAMODAY SE BHARAT UDAY ABHIYAN

प्रश्न-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ कहां से किया?
(a) महू (मध्य प्रदेश)
(b) बलिया (उत्तर प्रदेश)
(c) जैसलमेर (राजस्थान)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर उनकी जन्म स्थली महू (मध्य प्रदेश) से ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया।
  • 14 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2016 तक यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा राज्यों एवं पंचायतों के सहयोग से चलाया जाएगा।
  • अभियान का लक्ष्य समस्त गांवों में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करके, सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, किसानों की प्रगति और गरीब लोगों की जीविका के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयास करना है।
  • अभियान के तहत 14 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
  • 14 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2016 के मध्य पंचायती राज मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से सामाजिक समरसता कार्यक्रम’ का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में किया गया।
  • कार्यक्रम में सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित सूचना उपलब्ध करायी गई।
  • 17 से 20 अप्रैल, 2016 के बीच ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम किसान सभाएं’ आयोजित की जायेंगी।
  • सभाओं में कृषि से संबंधित योजनाओं जैसे कि फसल बीमा योजना, सामाजिक स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी और कृषि में सुधार लाने के लिए कृषकों के सुझाव प्राप्त किये जायेंगे।
  • 19 अप्रैल, 2016 को 10 राज्यों के पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों के जनजातीय महिला ग्राम पंचायत अध्यक्षों की राष्ट्रीय बैठक विजयवाड़ा में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य विषय ‘पंचायत और जनजातीय विकास’ था।
  • 21, 22, 23 और 24 अप्रैल को देश भर में ग्राम सभा बैठकें आयोजित की जायेंगी। इन ग्राम सभा बैठकों में स्वच्छता, खेलकूद आदि कार्यक्रमों के साथ-साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किये जायेंगे।
  • 24 अप्रैल, 2016 को अभियान के समापन के अवसर पर देश भर से चयनित पंचायत प्रतिनिधि जमशेदपुर में एक सभा में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे जिसे देश की सभी ग्राम सभाओं में प्रसारित किया जायेगा।
  • ध्यातव्य है कि 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-pays-homage-at-babasahebs-birthplace-launches-gramoday-se-bharat-uday-abhiyan-in-mhow/?comment=disable
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138886
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138859
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138372