डॉ. सैयद अहमद

Dr. Syed Ahmed

प्रश्न-डॉ. सैयद अहमद जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य के राज्यपाल के पद पर आसीन थे?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) मणिपुर
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 सितंबर, 2015 को मणिपुर के राज्यपाल श्री सैयद अहमद का मुंबई में निधन हो गया।
  • 70 वर्षीय श्री अहमद का निधन कैंसर की बीमारी के कारण हुआ।
  • वे 4 सितंबर, 2011 से 16 मई, 2015 के मध्य झारखंड के राज्यपाल भी रहे।
  • ज्ञातव्य है कि श्री अहमद वर्ष 1977 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तथा महाराष्ट्र विधानसभा के लिए पांच बार (वर्ष 1980,1985,1990,1999 एवं 2004) मुंबई के नागपाड़ा सीट से निर्वाचित हुए। पुस्तक ‘पगडंडी से शाहराह तक’ इनकी अपनी लिखी जीवनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=128230
http://manipur.gov.in/?page_id=689
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/manipur-governor-syed-ahmed-passes-away/article7694805.ece