डॉ. बी.सी. राय नेशनल अॅवार्ड, 2016

Dr Raghu Ram, Dr Sanjay Kulkarni selected for Dr B C Roy National Award

प्रश्न-डॉ.बी.सी.राय नेशनल अॅवार्ड किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) चिकित्सा
(b) शिक्षा
(c) लोकसेवा
(d) खेल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2017 को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2016 के डॉ.बी.सी.राय नेशनल अवॉर्ड की घोषणा की गई।
  • उल्लेखनीय है कि यह अवॉर्ड भारत में चिकित्सा क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
  • वर्ष 2016 के इस पुरस्कार से डॉ. पी. रघुराम और डॉ.संजय कुलकर्णी को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई ।
  • डॉ. रघुराम को ‘चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता’ एवं डॉ. संजय कुलगर्णी सामाजिक चिकित्सा सहायता के क्षेत्र के उत्कृष्ट सेवा’ हेतु पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि डॉ.पी. रघुराम भारत के स्तन शल्य चिकित्सकों के संघ (Association of Breast Surgeons of India) के अध्यक्ष हैं।
  • उल्लेखनीय है कि डॉ संजय कुलकर्णी ने मूत्रमार्ग के पुनर्निमाण हेतु कुलकर्णी तकनीकि नामक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया का आविष्कार किया है।
  • ज्ञातव्य है कि ‘डॉक्टर-दिवस’ (1 जुलाई) के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि डॉ. बीसी राय नेशनल अवॉर्ड फंड की स्थापना 1962 में की गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.indiamedicaltimes.com/2017/01/29/dr-raghu-ram-dr-sanjay-kulkarni-selected-for-dr-b-c-roy-national-award/
http://indiatoday.intoday.in/story/hyderabad-surgeon-raghu-ram-wins-b-c-roy-award/1/877803.html
http://dnbcentral.in/dr-raghu-ram-dr-sanjay-kulkarni-selected-for-dr-b-c-roy-national-award/