प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि केंद्र

Ananthkumar inaugurates Orientation Programme for launching of 1000 Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Kendras

प्रश्न- मार्च, 2017 तक देश में कितने प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र खोले जाएंगे?
(a) 1000
(b) 2000
(c) 3000
(d) 4000
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 फरवरी, 2017 को केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक तथा संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने देशभर में 1000 प्रधानमंत्री भारतीय जनौषधि केंद्रों का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री द्वारा राष्ट्रीय युवा सहकारिता समाज (NYCS) के जिला संयोजकों के लिए परिचय-कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
  • इस कार्यशाला का लक्ष्य युवाओं को शिक्षित और एकजुट करना है, जिससे वह मार्च, 2017 तक तीन हजार प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र (PMBJK) के खोले जाने के प्रयासों में योगदान कर सकें।
  • इस आयोजन में 24 राज्यों और 106 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • देशभर में मार्च, 2017 तक तीन हजार प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र खोले जाएंगे।
  • ध्यातव्य है कि भारत में केवल 40 प्रतिशत आबादी को ब्रांडेड दवाएं मिल पाती हैं, जबकि 60 प्रतिशत लोग गरीबी और अन्य कारणों से दवाओं से वंचित रह जाते हैं, पीएमबीजेके के तहत सभी लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • ध्यातव्य है कि हाल ही में एक हजार प्रधानमंत्री जनौषधि केंद्र पीएमबीजेके स्थापित करने हेतु सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय फार्मा ब्यूरो (BPPI) और एनवाईसीएस के मध्य एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था।
  • इसी अवसर पर अनंत कुमार ने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा पीएमबीजेके खोले जाने चाहिए, जिनका आधार 3 ए अर्थात ‘ओथेंटिसिटी, एवेलेबलिटी, अफोर्डेबलिटी हो।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59502
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158371