डॉट एवं आईआईटी चेन्नई में टाई-अप

DoT to set up 5G development centre in tie-up with IIT Chennai

प्रश्न-किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु हाल ही में डॉट (डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम) एवं आईआईटी चेन्नई ने टाई-अप किया?
(a) 5जी विकास केंद्र की स्थापना
(b) बेसिक फोन में फ्रीक्वेंसी उत्कृष्टता हेतु
(c) 4जी फ्रीक्वेंसी के उत्कृष्टता व संवर्धन हेतु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 फरवरी, 2018 को वित्त मंत्रालय द्वारा डॉट एवं आईआईटी चेन्नई में टाई-अप की घोषणा की गई।
  • घोषणानुसार दूरसंचार विभाग (डॉट) आईआईटी चेन्नई के साथ साझेदारी में एक 5 जी विकास केंद्र की स्थापना करेगा।
  • ध्यातव्य है कि 5 जी प्रौद्योगिकी को अभी भी वैश्विक स्तर पर मानकीकृत किया जा रहा है और भारत को इस तकनीक के विकास में मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला है।
  • 5 जी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और मशीन-टू-मशीन इंटरनेट जैसे एप्लीकेशनों को सक्षम बनाएगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘5 जी फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक संस्थाओं में 5जी प्रौद्योगिकी में पहले से ही कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
  • इस प्रयोजन हेतु ‘एरिकसन’ और आईआईटी दिल्ली ने पहले से ही एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया हुआ है।
  • एरिक्सन, 5 जी टेस्ट बेड व ‘इनक्यूबेशन सेंटर’ युक्त एक उत्कृष्टता केंद्र (Center of Excellence) की स्थापना आईआईटी दिल्ली में करेगा।
  • इस सुविधा (उत्कृष्टता केंद्र) का उपयोग देश में 5 जी तंत्र को विकसित करने में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://www.thehindubusinessline.com/economy/budget/dot-to-set-up-5g-development-centre-in-tie-up-with-iit-chennai/article22618896.ece