डैन डेविड प्राइज-2018

प्रश्न-हाल ही में कहां स्थित संस्था डैन डेविड फाउंडेशन द्वारा ‘डैन डेविड प्राइज’-2018 की घोषणा की गई?
(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) नॉर्वे
(d) स्वीडन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को इस्राइल स्थित संस्थान डैन डेविड फाउंडेशन द्वारा तेल अवीव में ‘डैन डेविड प्राइज-2018’ की घोषणा की गई।
  • डैन डेविड प्राइज उन नवाचारी एवं अंतःविषयी अनुसंधानों को पुरस्कृत करता है जो पारंपरिक सीमाओं एवं मानदंडों को तोड़ते हैं।
  • डैन डेविड प्राइज प्रतिवर्ष समय आयामों भूत, वर्तमान और भविष्य (Past, Present and Future) के अंतर्गत प्रदान किये जाते हैं।
  • भूतकाल में उन क्षेत्रों को संदर्भित किया जाता है जो पूर्व समय के ज्ञान का विस्तार करते हैं, जैसे-इतिहास, पुरातत्व विज्ञान, जीवाश्म विज्ञान आदि।
  • वर्तमान में उन उपलब्धियों को मान्यता दी जाती है जो आज के समाज को आकार देने के साथ ही समाज को समृद्ध बनाते हैं, जैसे-कला, राजनीति, आर्थिक, मीडिया आदि।
  • भविष्य के अंतर्गत उन सफलताओं को शामिल किया जाता है, जो विश्व के लिए बेहतर भविष्य का आश्वासन देते हैं जैसे-प्राकृतिक विज्ञान के विषय।
  • वर्ष 2018 के लिए विभिन्न वर्गों के पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैं-
  • भूतकाल आयाम-विज्ञान का इतिहास (Past Time Dimension-History of Science) (i) प्रो. लोरायन डैस्टन (Prof. Lorraine Daston)
    (ii) प्रो. एवलिन फॉक्स केलर (Prof. Evelyn Fox Keller )
    (iii) प्रो. सिमोन स्चाफर (Prof. Simon Schaffer)
     वर्तमान काल आयाम-बायोइथिक्स (Present Time Dimension-Bioethics)
    (i) प्रो. इजेकिएल इमैनुएल (Prof. Ezekiel Emanuel)
    (ii) प्रो. जोनाथन ग्लोवर (Prof. Jonathan Glover)
    (iii) बारोनेस मेरी वारनॉक (Baroness Mary Warnock)
  • भविष्य काल आयाम-निजीकृत चिकित्सा-(Future Time Dimension-Personalized Medicine)
    (i) प्रो. कार्लो क्रोस (Prof. Carlo Croce)
    (ii) प्रो. मेरी क्लेयर किंग (Prof. Mary Claire King) ।
    (iii) प्रो. बर्ट वोगेल्स्टिन (Prof. Bert Vogelstein)।
  • इस पुरस्कार से सम्मानित भारतीयों में प्रो. सीएनआर राव (2005), जुबिन मेहता (2007) अभिताव घोष (2010) तथा श्रीनिवास कुलकर्णी (2017) शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://www.dandavidprize.org/laureates/2018