डेविड डीन शुल्मन

Israel Prize

प्रश्न-हाल ही में प्रसिद्ध भारतविद् डेविड डीन शुल्मन को किस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी है?
(a) पद्म भूषण
(b) मैक आर्थर फेलोशिप
(c) इस्राइल पुरस्कार
(d) राजीव गांधी पुरस्कार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 फरवरी, 2016 को प्रसिद्ध भारतविद् प्रोफेसर डेविड डीन शुल्मन को धर्म और दर्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट अध्ययन के लिए इस्राइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • इस्राइल के शिक्षा मंत्री नफताली बेनेट (Naftali Bennett) ने प्रोफेसर शॉल शाकेद की अध्यक्षता वाली पुरस्कार समिति की अनुशंसा पर यह घोषणा की।
  • पुरस्कार समिति के अनुसार-प्रो.शुल्मन उत्कृष्ट शोधकर्ता हैं जिन्होंने धर्म, साहित्य, दक्षिण भारत की संस्कृति पर सफलतापूर्वक अध्ययन किया है।
  • वे इस क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं, उनकी इस कार्य में जो प्रगति हुई वह उनकी विभिन्न भाषाओं (संस्कृत, तमिल, तेलुगू और मलयालम के साथ अन्य) पर अधिकार का परिणाम है।
  • शुल्मन तायुश (Ta’ayush) नामक एक संयुक्त इस्राइल-फिलिस्तीन पहल के सक्रिय सदस्य हैं जो एक वामपंथी संगठन है तथा दक्षिण हेब्रोन हिल्स क्षेत्र में सक्रिय है।
  • इस्राइल पुरस्कार इस्राइल सरकार द्वारा प्रतिवर्ष इस्राइल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है और यह इस्राइल का सर्वोच्च पुरस्कार है।
  • इसे चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाता है यह उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है तथा इस्राइल की संस्कृति एवं राष्ट्र की प्रगति में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/international/renowned-indologist-awarded-prestigious-israel-prize/article8240709.ece
http://www.haaretz.com/israel-news/.premium-1.703373
https://en.wikipedia.org/wiki/David_Dean_Shulman
https://en.wikipedia.org/wiki/Israel_Prize