मेक इन इंडिया सप्ताह

Make in India Week, Mumbai

प्रश्न-हाल ही में 13-18 फरवरी, 2016 के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13-18 फरवरी, 2016 के दौरान प्रथम ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ का आयोजन मुंबई, महाराष्ट्र में किया गया।
  • 13 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ का उद्घाटन किया।
  • इसके उद्घाटन समारोह में स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन तथा फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने भाग लिया।
  • सप्ताह भर चले इस आयोजन के दौरान निम्नलिखित बातें उल्लेखनीय रहीं-
  • भारत में विनिर्माण कौशल के प्रदर्शन आपस में जोड़ने एवं सहयोग के लिए अवसर सृजित हुए।
  • निवेश लायक माहौल को प्रोत्साहन मिला।
  • डिजाइन, नवाचार, युवाओं और स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा मिला।
  • एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान किया गया जहां वैश्विक सीईओ, विचारक, नीति निर्माण, राजनयिक और राजनीतिक नेतागण जुटे।
  • 8 लाख से भी ज्यादा लोग ‘मेक इन इंडिया’ एक्सपो और अन्य आयोजनों में शरीक हुए जिनमें से 49743 पंजीकृत प्रतिनिधित्व थे।
  • इस मेगा एक्सपो में 102 देशों का प्रतिनिधित्व किया गया।
  • इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के 1200 से भी ज्यादा विशेषज्ञों ने व्यवसाय एवं समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
  • ‘मेक इन इंडिया’ एक्सपो 23 लाख वर्ग फुट से ज्यादा विशाल क्षेत्र में फैला हुआ था।
  • इस एक्सपो में 215 प्रदर्शकों ने विभिन्न 11 क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
  • 17 भारतीय राज्यों और 3 देशों जर्मनी, स्वीडन एवं पोलैंड ने मेक इन इंडिया सेंटर में अपने मंडप लगाए थे।
  • ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के दौरान निम्नलिखित महत्वपूर्ण समझौते हुए-
  • ताइवान की आउट्रॉन (Autron) के साथ तकनीकि सहयोग में एलसीडी निर्माण यूनिट के लिए स्टर्लिंग समूह की कंपनी टविनस्टार डिस्प्ले टेक्नोलॉजीज और एमआईडीसी (Twinstar Display Technologies & MIDC) के बीच करार।
  • एम 777 होविल्सर के संयोजन एवं परीक्षण के लिए बीएई सिस्टम्स (BAE Systems) और महिंद्रा के बीच समझौता।
  • नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए यस बैंक और इरेडा के बीच समझौता।
  • मैसर्स हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेज प्राइवेट लि; जैन इरिगेशन प्राइवेट लि. और महाराष्ट्र सरकार के कृषि एवं विपणन विभाग के मध्य विदर्भ के संतरा उत्पादन करने वाले किसानों की मदद के लिए एक जूस उत्पादन सुविधा स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन।
  • मैसर्स रेमंड इंडस्ट्रीज और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के मध्य ‘फार्म टू फैब्रिक’ पहल हिस्से के रूप में समझौता।
  • औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में सचिव अभिताभ कांत ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के दौरान निवेश के रूप में 15.20 लाख करोड़ रुपये की कारोबारी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
  • ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के दौरान इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण क्षेत्र में नवाचार अनुसंधान और विकास के वित्तपोषण के लिए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा 2,200 करोड़ रुपये के ‘इलेक्ट्रानिक्स विकास कोष’ का अनावरण किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.makeinindia.com/article/-/v/make-in-india-week-mumbai-
http://www.makeinindia.com/mumbai-week/seminars-schedule
http://www.makeinindia.com/mumbai-week
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136385
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136388
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46095
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45962