डेबिट कार्ड से भुगतान में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में जारी RBI के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 में डेबिट कार्ड से भुगतान में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 27%
(b) 32%
(c) 37%
(d) 40%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2019 में RBI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2019 में POS (प्वाइंट ऑफ सेल) टर्मिनलों के जरिए डेबिट कार्ड’ से भुगतान में साल दर साल के आधार पर 27% की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • एटीएम मशीन से निकासी की वृद्धि दर इससे कम लगभग 15% रही।
  • मार्च में डेबिट कार्ड के जरिए 40.7 करोड़ ट्रांजैक्शन (लेन-देन) हुए, जो एटीएम से 89.1 करोड़ विद्ड्रॉल का लगभग आधा है।
  • हालांकि वर्ष 2016 से मार्च, 2019 के बीच मर्चेंट को डेबिट कार्ड से भुगतान में 250% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • RBI के अनुसार डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन (लेन-देन) को सबसे बड़ा बढ़ावा केंद्र सरकार द्वारा नवंबर, 2016 में नोटबंदी की वजह से मिला।
  • क्रेडिट कार्ड से भुगतान-
  • पिछले वर्ष क्रेडिट कार्ड के जरिए पीओएस टर्मिनल से ट्रांजैक्शंस की संख्या की वृद्धि दर 22% रही।
  • मार्च, 2019 में POS ट्रांजैक्शन की संख्या 16.2 करोड़ रही, जो मार्च, 2018 में 12.7 करोड़ के स्तर पर थी।
  • इसके फलस्वरूप, विजन में निर्धारित आपेक्षित परिणामों की प्राप्ति हुई जिससे खुदरा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली यथा, नेफ्ट (राष्ट्रीय अलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण), त्वरित भुगतान सेवा (IMPS), कार्ड लेन-देन और मोबाइल बैंकिंग के खंडों में लगातार वृद्धि हुई है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/debit-card-swipes-on-pos-terminals-rise-27-in-march-2019-as-per-rbi-data/story/347791.html https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/debit-card-pos-swipes-rise-27-as-per-rbi-data/articleshow/69382225.cms