ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड

प्रश्न-कैब संचालक फर्म ‘ओला’ ने SBI के साथ मिलकर लांच किया है-
(a) ओला मनी SBI क्रेडिट कार्ड
(b) लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
(c) कार लोन स्कीम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2019 को कैब संचालक फर्म ओला ने क्रेडिट कार्ड लांच किए जाने की घोषणा की।
  • इसे SBI कार्ड के साथ साझेदारी कर लांच किया गया।
  • यह क्रेडिट कार्ड है-‘ओला मनी SBI क्रेडिट कार्ड’।
  • विशेषता-
  • इस कार्ड को देशभर में उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड स्वीकार करते हैं।
  • इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता है-कैशबैक।
  • ध्यातव्य है कि ‘ओला’ ऐप के जरिए कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली फर्म है।
  • ओला अभी सिर्फ अपने चुनिंदा ग्राहकों को यह क्रेडिट कार्ड ऑफर करेगी, जबकि कुछ महीनों के बाद अन्य ग्राहकों को भी कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • कंपनी का लक्ष्य 2020 तक ऐसे एक करोड़ कार्ड जारी करने का है।
  • इस कार्ड हेतु कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं है, जबकि रिवॉर्ड और कैशबैक 5 गुना अधिक है।
  • कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के पास ‘ओला ऐप’ होना चाहिए, इस ऐप में ओला मनी नाम का एक इन-बिल्ट सेक्शन होता है।
  • यहीं पर जमा हुए कैश बैक और रिवॉर्ड दिखाई देंगे।
  • उपयोगकर्ता (ग्राहक) को ओला मनी की जगह उसके बैंक खाते में ही कैशबैक पाने का भी विकल्प मौजूद है।
  • क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर सभी ओला राइड्स में 7 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, हांलाकि महीने में 500 रुपये से ज्यादा कैशबैक नहीं मिलेगा।
  • ‘डाइन आउट’ के जरिए रेस्तरां के बिलों पर 20% कैशबैक मिलेगा।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.sbicard.com/sbi-card-en/assets/docs/pdf/who-we-are/news/2019/et-auto-ola-partners.pdf