डूइंग बिजनेस इंडेक्स-2018

doing business 2018

प्रश्न-31 अक्टूबर, 2017 को विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा जारी रिपोर्ट ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स-2018’ के अनुसार भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 130वां
(b) 30वां
(c) 115वां
(d) 100वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2017 को अमेरिका के वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा 15वीं रिपोर्ट ‘डूइंग बिजनेस-2018’ (Doing Business-2018) जारी किया गया।
  • इस वर्ष की रिपोर्ट का केंद्रीय विषय (Theme) ‘रोजगार सृजन में सुधार’ (Reforming to Create Jobs) है।
  • वर्ष-2018 हेतु जारी रिपोर्ट में 190 देशों की अर्थव्यवस्था को सम्मिलित किया गया है।
  • डूइंग बिजनेस इंडेक्स-2018 की रिपोर्ट में 86.55 स्कोर के साथ न्यूजीलैंड को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात सिंगापुर (स्कोर-84.57) को दूसरा, डेनमार्क (स्कोर-84.06) को तीसरा, कोरिया गणराज्य (स्कोर-83.92) को चौथा तथा हांगकांग (स्कोर-83.44) को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस रिपोर्ट में सबसे निम्न व्यापार नियामक माहौल वाले देशों की सूची में क्रमशः सोमालिया (190वां स्थान), इरिट्रिया (189 वां स्थान), वेनेजुएला (188वां स्थान), दक्षिणी सूडान (187वां स्थान) तथा यमन गणराज्य (186वां स्थान) शामिल हैं।
  • वर्ष 2018 हेतु डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत को 100वां स्थान (स्कोर-60.76) प्राप्त हुआ है। गत वर्ष भारत को 130वां स्थान प्राप्त हुआ था।
  • इस सूचकांक में ब्रिक्स देशों में रूस 35वें, चीन 78वें, दक्षिण अफ्रीका 82वें तथा ब्राजील 125वें स्थान पर रहे। ब्रिक्स देशों में व्यापार की सुगमता हेतु पिछले वर्ष की तुलना में सबसे ज्यादा सुधार भारत में ही हुआ।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 75वां, नेपाल को 105वां, श्रीलंका को 111वां, पाकिस्तान को 147वां, बांग्लादेश को 177वां तथा अफगानिस्तान को 183वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • विश्व बैंक की इस रिपोर्ट के अनुसार उच्च रैंकिंग का अर्थ है कि उस विशिष्ट देश की सरकार ने कारोबार करने के लिए अनुकूल विनियामक माहौल उपलब्ध कराया है जबकि निम्न रैंकिंग व्यापार के प्रतिकूल माहौल को दर्शाती है।

संबंधित लिंक
http://www.doingbusiness.org/~/media/WBG/DoingBusiness/Documents/Annual-Reports/English/DB2018-Full-Report.pdf
http://www.doingbusiness.org/questionnaires
http://www.doingbusiness.org/