डीबीएस बैंक के वृद्धि पूर्वानुमान

प्रश्न-सिंगापुर के ‘डीबीएस बैंक’ ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कर दिया है।
(a) 6.8 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 7.2 प्रतिशत
(d) 7.4 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 जून, 2019 को सिंगापुर के डीबीएस बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट जारी की।
  • रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की जीडीपी वृद्धि 6.8 प्रतिशत रहना अनुमानित है।
  • पहले डीबीएस ने वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
  • इस प्रकार बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर के अनुमान में 0.2 प्रतिशत की कमी की है।
  • ध्यातव्य है कि डीबीएस ने चुनौतीपूर्ण व्यापार परिदृश्य में निर्यात के मोर्चे पर दिक्कतों की वजह से वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है।
  • रिजर्व बैंक का रुख
  • DBS के अनुसार, रिजर्व बैंक ने अपने रुख को तटस्थ से नरम किया है।
  • ध्यातव्य है कि इस साल नीतिगत दर में 75 आधार अंकों (Basis Points: bPS) की कटौती की गई है।
  • DBS ने RBI के रुख में और भी नरमी रहने की संभावना जताई है।
  • अन्य वृद्धि पूर्वानुमानों से तुलना
  • DBS  की ही भांति क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भी मैन्युफैक्चरिंग और कृषि क्षेत्र में सुस्ती की वजह से 2019-20 के भारतीय वृद्धि दर के अनुमान में कटौती किया है।
  • जहां DBS ने वृद्धि पूर्वानुमान को सात से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया था वहीं फिच ने वृद्धि अनुमान को 6.8  प्रतिशत से घटा कर 6.6 प्रतिशत कर दिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/indias-gdp-to-slow-down-to-68-per-cent-in-fy2020-dbs/article28083137.ece

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/dbs-revises-india-gdp-forecast-for-fy20-down-to-6-8-per-cent/articleshow/69870049.cms