डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फियो ग्लोबललिंकर’

प्रश्न-हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने किसके लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फियो ग्लोबललिंकर’ लांच किया?
(a) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यातकों के लिए
(b) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम आयातकों के लिए
(c) बड़े उद्यम निर्यातकों के लिए
(d) बड़े उद्यम आयातकों के लिए
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल, 2018 को वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री सुरेश प्रभु ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) निर्यातकों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फियो ग्लोबललिंकर’ (FIEO GlobalLinker) नई दिल्ली में लांच किया।
  • इसका मुख्य उद्देश्य लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) के व्यवसाय में विकास को और अधिक सुगम, लाभप्रद एवं सुखद बनाना है।
  • इस पहल से भारत की बहु-केन्द्रित निर्यात रणनीति का विस्तार करने के साथ ही विभिन्न कलाओं एवं कलाकारों को बाजार से जोड़ने में मदद मिलेगी।
  • इस प्लेटफार्म पर शीघ्र ही न्यूनतम 300 भौगोलिक संकेतकों को पंजीकृत किया जाएगा।
  • यह एक तीव्रता से बढ़ता हुआ वैश्विक नेटवर्क है जिसमें फिलहाल 1,40,000 एसएमई फर्मे हैं जो प्लेटफॉर्म पर सृजित अपने इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस कार्ड और डिजिटल प्रोफाइल का उपयोग कर कारोबारी गठबंधन करने के साथ-साथ विकास अवसरों को बढ़ाने की इच्छुक हैं।
  • इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से निर्यातक सर्च एवं रिव्यू सुविधाओं का उपयोग कर विभिन्न ग्राहकों, आपूर्तिकर्त्ताओं और सलाहकारों को ढूढ़ने में समर्थ हो पाएंगे।
  • बिजनेस संबंधी आलेखों, औद्योगिक समाचारों और साझा हित समूहों के माध्यम से अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  • यह प्लेटफॉर्म विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे कि कंपनी इंट्रानेट एवं ईमेल एकीकृत करने के साथ-साथ एक बिजनेस कैलेंडर भी उपलब्ध कराता है।
  • ज्ञातव्य है इस प्लेटफॉर्म का आइडिया भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178720
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=71796
https://www.thehindubusinessline.com/economy/working-with-us-to-resolve-trade-issues-suresh-prabhu/article23577043.ece