दर्पण-पीएलआई ऐप

प्रश्न-दर्पण-पीएलआई ऐप संबंधित है-
(a) बीमा पॉलिसी से
(b) इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से
(c) डिजिटल संचार से
(d) बैंकिंग प्रणाली से
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में दर्पण पीएलआई ऐप लांच किया।
  • यह ऐप पीएलआई और आरपीएलआई बीमा पॉलिसियों की किस्त संग्रह में मददगार होगा।
  • इसके माध्यम से भारत के किसी भी डाकघर में किस्तें जमा की जा सकती हैं।
  • इससे पॉलिसी व धन संग्रह का ऑनलाइन अपडेट संभव होगा।
  • इस ऐप के माध्यम से उक्त बीमा पॉलिसियों की परिपक्वता दावों का डाकघर शाखा में ही निपटान किया जा सकेगा।
  • देश के डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण हेतु दर्पण (डिजिटल एडवांसमेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया) परियोजना लागू की गई है।
  • इस परियोजना का लक्ष्य देश के 1.29 ग्रामीण डाकघर शाखाओं को डाक व वित्तीय लेन-देन के लिए ऑनलाइन जोड़ना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178732
http://ddnews.gov.in/business/manoj-sinha-launches-darpan-pli-app