डिजिटल ऑटोमेटिक स्पीडगन कैमरा स्थापित करने वाला उत्तर भारत का पहला शहर

प्रश्न-ट्रैफिक प्रबंधन हेतु डिजिटल डिस्पले के साथ स्वचालित स्पीडगन कैमरा स्थापित करने वाला उत्तर भारत का पहला शहर कौन है?
(a) पटना
(b) अमृतसर
(c) चंडीगढ़
(d) गुरुग्राम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2018 में चंडीगढ़, ट्रैफिक प्रबंधन हेतु डिजिटल डिस्पले के साथ स्वचालित स्पीडगन कैमरा स्थापित करने वाला उत्तर भारत का पहला शहर बन गया।
  • अभी एक पायलट परियोजना के रूप में डिजिटल कैमरे मात्र कुछ स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, इसके सफल होने के बाद यह चंडीगढ़ में सभी प्रमुख सड़कों पर स्थापित किए जाएंगे।
  • इन कैमरों को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा स्थापित किया गया है।
  • ये हाई-टेक डिजिटल स्पीडगन कैमरे नाइट विजन (रात्रि दृष्टि) प्रौद्योगिकी से लैस हैं जो आसानी से आने वाले वाहन की गति को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • यह तकनीक चंडीगढ़ पुलिस को शहर में निर्धारित गति की सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वाले चालकों का चालान जारी करने में मददगार होगी।

संबंधित लिंक
https://www.news18.com/news/auto/chandigarh-becomes-indias-1st-city-to-install-digital-automatic-speed-gun-cameras-video-1696809.html
https://entrackr.com/2018/03/chandigarh-speed-gun-cameras/
https://chandigarhmetro.com/chandigarh-is-indias-1st-city-to-install-digital-auto-speed-gun-cameras/