डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जी-20 डिजिटल मंत्रियों की प्रथम बैठक

Meeting of the G20 Digital Ministers from 6-7 April 2017

प्रश्न-6-7 अप्रैल, 2017 के मध्य डिजिटल अर्थव्यस्था पर जी-20 डिजिटल मंत्रियों की प्रथम बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) कनाडा
(b) जर्मनी
(c) अमेरिका
(d) भारत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 अप्रैल, 2017 के मध्य डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जी-20 डिजिटल मंत्रियों की प्रथम बैठक डसेलडॉर्फ (Dusseldorf), जर्मनी में संपन्न हुई।
  • इस दो दिवसीय बैठक में ‘डिजिटलीकरणः एक डिजिटल भविष्य के लिए नीतियां (Digitalisation: Policies For a Digital Future) पर एक गोलमेज सम्मेलन महिला सांसदों के वैश्विक मंच द्वारा संपन्न हुआ।
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी तथा विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया।
  • बैठक में उन्होंने जी-20 के देशों से साइबर अपराधों और साइबर आतंकवाद से लड़ने में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया।
  • ज्ञातव्य है कि G-20 की स्थापना पूर्व एशियाई वित्तीय संकट के बाद वर्ष 1999 में हुई।
  • 4-5 सितंबर, 2016 के मध्य जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन हांगझाऊ, चीन में संपन्न हुआ।
  • जी-20 का 12वां शिखर सम्मेलन जर्मनी में प्रस्तावित है।
  • इसकी प्रथम बैठक वर्ष 2008 में वाशिंगटन (U.S.A.) में हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.w20-germany.org/program/events/details/wip-w20-g20-roundtable-duesseldorf/
http://www.de.digital/DIGITAL/Redaktion/EN/Dossier/g20-shaping-digitalisation-at-global-level.html
https://www.womenpoliticalleaders.org/event/wip-g20-roundtable-digitalisation-policies-digital-future/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160837