टीएएल ने देश का पहला स्वदेशी औद्योगिक रोबोट लांच किया

TAL Manufacturing launches much-awaited TAL Brabo robot

प्रश्न-हाल ही में टाटा मोटर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस द्वारा देश के पहले स्वदेशी औद्योगिकी रोबोट को लांच किया गया। इस रोबोट का क्या नाम है?
(a) बेव
(b) ब्राबो
(c) वाब्रो
(d) लक्ष्मी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2017 को टाटा मोटर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी टीएएल मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस द्वारा देश के पहले स्वदेशी औद्योगिक रोबोट को लांच किया गया।
  • इस रोबोट का नाम ‘ब्राबो’ है।
  • यह देश में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है।
  • इस कंपनी ने 2 किलोग्राम, 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम के पेलोड वाले रोबोट लांच किए हैं।
  • इस रोबोट की डिजाइन टीएएल द्वारा तथा बनावट टाटा एलेक्सी द्वारा की गयी है।
  • टाटा ऑटोकॉम्प ने इसके कई महत्वपूर्ण घटकों (Critical Components) का निर्माण किया है।
  • इस रोबोट को मानव कार्यबल के पूरक के रूप में दोहराव वाले, उच्च परिमाण, खतरनाक और समय लेने वाले कार्यों हेतु डिजाइन किया गया है।
  • ब्राबो को सभी ऐसे उद्योगों में तैनात किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि इस रोबोट के कारण उत्पादकता में 15 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.tal.co.in/robotics/
http://www.tatamotors.com/press/tal-manufacturing-launches-much-awaited-tal-brabo-robot/
http://indiatoday.intoday.in/story/tal-launches-first-indigenous-robot-brabo-at-rs-5-7-lakh/1/926592.html