ट्रिप्स-सीबीडी संयोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018

प्रश्न-7-8 जून, 2018 के मध्य ट्रिप्स-सीबीडी संयोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) जिनेवा
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 जून, 2018 के मध्य ‘ट्रिप्स-सीबीडी संयोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ International Conference on the TRIPS-CBD Linkage) जिनेवा, स्विट्जरलैंड में आयोजित किया जाएगा।
  • इसका आयोजन डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान और साउथ सेंटर (जिनेवा स्थित एक अंतर-सरकारी संगठन) के सहयोग से भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन में ब्राजील, चीन, भारत, इंडोनेशिया, पेरू, फिलीपींस, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड और अमेरिका सहित कई देशों की संसाधन हस्तियां, हितधारक और विशेषज्ञ भाग लेंगे।
  • गौरतलब है कि जैविक विविधता पर संधि-पत्र (CBD) सतत विकास और आनुवांशिक संसाधनों के उपयोग से उत्पन्न होने वाले लाभों के निष्पक्ष और न्यायसंगत साझाकरण पर एक बहुपक्षीय समझौता है।
  • ट्रिप्स-सीबीडी संयोजन भारत और अन्य विकासशील देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे जैव-चोरी (बायो-पायरेसी) की समस्या का समाधान होगा।
  • इस प्रकार भारत पारंपरिक ज्ञान की चोरी की रोकथाम से जुड़े मसलों पर डब्ल्यूटीओ परिचर्चाएं पुनः शुरू करने के अभियान की अगुवाई कर रहा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179635