टोटल हेल्थ सिक्योर गोल प्लान

Total Health Secure Goal plan
प्रश्न-बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने संयुक्त रूप से पहली बार किस पॉलिसी का शुभारंभ किया?
(a) ऑल हेल्थ सेफ्टी पॉलिसी
(b) इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
(c) टोटल हेल्थ सिक्योर गोल
(d) कम्प्लीट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने संयुक्त रूप से अपनी पहली पॉलिसी ‘टोटल हेल्थ सिक्योर गोल’ का शुभारंभ किया।
  • यह पॉलिसी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस की ‘हेल्थ गार्ड पॉलिसी’ तथा बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की ‘आई सिक्योर पॉलिसी’ का संयोजन है।
  • यह पॉलिसी ग्राहकों को कुल प्रीमियम पर पांच फीसदी अतिरिक्त छूट प्रदान करती है।
  • यह पॉलिसी एक समग्र बीमा समाधान प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है, कि ग्राहक की स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरतों को उनकी बचत पर समझौता किए बिना ध्यान रखा जाय।
  • बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस की ‘हेल्थ गार्ड पॉलिसी’ के तहत ग्राहक 1.5 लाख रु. से लेकर 50 लाख रु. तक की बीमा राशि के साथ सिल्वर या गोल्ड प्लान के बीच विकल्प चुन सकता है।
  • पॉलिसी द्वारा प्रदान की गई अतिरिक्त सुविधाओं में गैर धूम्रपान करने वालों और उच्च बीमा राशि के लिए विशेष प्रीमियम दरें शामिल हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bajajallianzlife.com/pdf/term-insurance/bajaj-allianz-total-health-secure-goal.pdf

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/bajaj-allianz-launches-total-health-secure-goal-plan/articleshow/68989336.cms