भोपाल गैस त्रासदी 20वीं सदी में दुनिया की प्रमुख औद्योगिक दुर्घटना

Bhopal gas tragedy among world's major industrial accidents of 20th century
प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ की किस संस्था ने भोपाल गैस त्रासदी को विश्व की बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक माना-
(a) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (W.H.O.)
(b) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (ILO)
(c) वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO)
(d) वर्ल्ड बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने अपनी रिपोर्ट ‘Safety and Health at the Heart of the Future of work- Building on 100 years of Experience’ में भोपाल गैस त्रासदी को दुनिया की बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1984 में भोपाल में ‘यूनियन कार्बाइट कीटनाशक कं.’ में लगभग 30 टन विषैले ‘मिथाइल आइसोसाइनेट’ गैस के रिसाव से लगभग 15000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई तथा 600,000 से अधिक श्रमिक प्रभावित हुए।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1919 के बाद की अन्य प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाएं हैं-वर्ष 1986 में यूक्रेन की चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना, वर्ष 2011 में जापान की फुकुशिमा परमाणु दुर्घटना तथा वर्ष 2013 में बांग्लादेश की राणा प्लाजा की बिल्डिंग का गिरना।
  • ILO की रिपोर्ट के अनुसार हर साल 2.78 मिलियन वर्कर्स व्यावसायिक दुर्घटनाओं और काम से संबंधित गतिविधियों में मर जाते हैं।

लेखक-गजेंद्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…]

https://timesofindia.indiatimes.com/india/bhopal-gas-tragedy-among-worlds-major-industrial-accidents-of-20th-century-un-report/articleshow/68962796.cms

http://ddnews.gov.in/national/bhopal-gas-tragedy-among-worlds-major-industrial-accidents-20th-century-un

https://www.livemint.com/news/india/bhopal-gas-tragedy-among-world-s-major-industrial-accidents-of-20th-century-un-1555745426398.html