एयरपोर्ट स्पेसिफिक फंड

Airport’ specific fund
प्रश्न-हाल ही में किस संस्था के द्वारा ‘एयरपोर्ट स्पेसिफिक फंड’ को मंजूरी प्रदान किया गया?
(a) सेबी
(b) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(c) एम्फी (AMFI)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने किस्म के पहले ‘एयरपोर्ट स्पेसिफिक फंड’ को मंजूरी प्रदान किया।
  • इस फंड के द्वारा 10,000 करोड़ रुपये (1.5 बिलियन डॉलर) की राशि जुटाए जाने का लक्ष्य है।
  • इसे, सेबी के द्वारा एक द्वितीय श्रेणी वैकल्पिक निवेश कोष (Category II Alternative Investment Fund) के रूप में मंजूरी प्रदान किया गया है।
  • प्रायोजक
  • चेन्नई स्थित ‘टेकिंग ऑफ टू द फ्यूचर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट एलएलपी’ इस फंड का प्रायोजक और निवेश प्रबंधक है।
  • वैकल्पिक निवेश कोष (AIF)
  • AIF मूल रूप से पूर्वनिर्धारित नीतियों के अनुसार निवेश हेतु भारतीय एवं विदेशी निवेशकों से पूंजी संयोजन (पूलिंग) के उद्देश्य से भारत में स्थापित किया गया था।
  • सेबी के दिशा-निर्देशों के तहत, AIF मोटे तौर पर तीन श्रेणियों में काम कर सकते हैं-
  • श्रेणी एकः AIF वो कोष हैं, जिन्हें सरकार, सेबी या अन्य नियामकों से प्रोत्साहन मिलता है और इसमें सामाजिक वेंचर फंड, इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, वेंचर कैपिटल फंड और SME फंड शामिल होते हैं।
  • श्रेणी दोः ये AIF किसी भी जगह किसी भी संयोजन में निवेश कर सकते हैं लेकिन वे अपने दैनिक संचालन जरूरतों को पूरा करने के अलावा ऋण नहीं ले सकते हैं।
  • श्रेणी तीनः वैसे AIF जो अल्पकालिक रिटर्न के लिए कारोबार करते हैं। इसमें अन्य फंड्स के अलावा हेज फंड शामिल होते हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sebi.gov.in/

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/in-a-first-sebi-gives-nod-to-rs-10000-crore-airport-fund/articleshow/68746758.cms

https://www.thehindubusinessline.com/markets/sebi-doubles-investment-limit-of-angel-funds-to-10-crore/article23374746.ece