फिच रेटिंग्स

Fitch retains India rating
प्रश्न-हाल ही में वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की संप्रभु रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ पर अपरिवर्तित रखा है।
(a) BBB ऋणात्मक
(b) BB प्लस
(c) AA प्लस
(d) AAA प्लस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच के द्वारा भारतीय आर्थिक परिदृश्य को स्थिर बताते हुए इसकी रेटिंग को अपरिवर्तित रखा गया।
  • अर्थात भारत की संप्रभु रेटिंग पूर्व की भांति बीबीबी  ऋणात्मक के निम्नतम निवेश ग्रेड पर ही है।
  • फिच के अनुसार भारत की कमजोर राजकोषीय स्थिति उसकी रेटिंग के सुधार के रास्ते में बाधक बनी हुई हैं।
  • इससे पहले अगस्त, 2006 को फिच ने भारत के लिए साख ‘बीबी प्लस’ से बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबीबी माइनस’ किया था।
  • रेटिंग प्रदान करने के अलावा फिच ने भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अन्य पहलुओं पर अपनी संभावनाओं को व्यक्त किया।
  • वृद्धि
  • मौद्रिक नीति, बैंक विनियमों में ढील और सरकारी खर्च में वृद्धि के फलस्वरूप GDP वृद्धि वित्त वर्ष 2021 में 2020 के 6.8% से बढ़कर 7.1% हो जाएगी।
  • FDI प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के सरलीकरण और लालफीताशाही में कमी से लेन-देन की लागत में कमी आई है, लेकिन भारत में कारोबारी कठिनाइयां लगातार बनी रहती हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.fitchratings.com/site/search?content=research&request=india%20rating%20bbb

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/fitch-retains-india-s-credit-rating-at-bbb-with-a-stable-outlook-119040400756_1.html

ahttps://www.thehindubusinessline.com/economy/fitch-retains-india-rating-at-bbb-with-stable-outlook/article23695556.ece