झूठी खबरों की निगरानी हेतु वेब-आधारित उपकरण

Web-based tool Iffy Quotient to monitor fake news

प्रश्न-हाल ही में किस विश्वविद्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर झूठी खबरों की निगरानी हेतु वेब-आधारित उपकरण का विकास किया गया?
(a) मिशिगन विश्वविद्यालय
(b) येल विश्वविद्यालय
(c) कोलंबिया विश्वविद्यालय
(d) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 में संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर झूठी खबरों की निगरानी के लिए एक वेब-आधारित उपकरण का विकास किया गया है।
  • IFFY Quotient नामक उपकरण एक हेल्थ मेट्रिक प्लेटफार्म का उपयेाग करता है जो न्यूजव्हिप और मीडिया वायस से आंकड़ा संग्रहित करता है।




  • न्यूजव्हिप एक सोशल मीडिया कार्य निगरानी मंच है जो प्रतिदिन हजारों साइटों पर यूआरएल (URL) एकत्रित करता है और तत्पश्चात यह सूचना संग्रहित करती है कि उनमें से कौन-सी साइट फेसबुक एवं ट्विटर पर जुड़ी हैं।
  • Iffy Quotient फेसबुक एवं ट्विटर पर लोकप्रिय शीर्ष 5 हजार यूआरएल की जानकारी न्यूजव्हिप से प्राप्त करता है।
  • तत्पश्चात यह उपकरण इस बात की जांच करता है कि मीडिया वायस/फैक्ट चेकर द्वारा इन डोमेन नामों को अनुमति प्राप्त है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
https://www.clickondetroit.com/all-about-ann-arbor/tech-arbor/university-of-michigan-develops-tool-to-measure-iffy-news-ahead-of-mid-term-elections
https://www.firstpost.com/tech/news-analysis/web-based-tool-iffy-quotient-to-monitor-fake-news-on-facebook-and-twitter-5460691.html