वैप-5

Railways introduces country's first semi high speed locomotive

प्रश्न-हाल ही में समाचार पत्रों में चर्चित वैप-5 (WAP-5) क्या है?
(a) एक विषाणु
(b) एक कंप्यूटर वायर
(c) एक इलेक्ट्रिक रेल इंजन
(d) एक चिकित्सकीय उपकरण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2018 को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) (पश्चिम बंगाल) ने भारतीय रेलवे को अब तक का सबसे तेज इलेक्ट्रिक रेल इंजन ‘वैप-5’ (WAP-5) सौंपा।
  • यह एयरो-डायनामिक डिजाइन के साथ पहला रेल इंजन है।
  • इस रेलगाड़ी की अधिकतम गति 200 किमी/घंटा है।




  • WAP-SA इंजन की क्षमता 5400 हार्ट्ज पॉवर है।
  • यह इंजन वर्तमान के इंजनों की तुलना में काफी कम विद्युत की खपत करेगा।
  • इस नए इंजन में (CVVRS Crew Voice and Video Recording) की व्यवस्था है। जिसके माध्यम से आवाज को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। कैमरा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी लगाया गया है, जो ड्राइवर के बीच बातचीत को 90 दिनों के लिए रिकॉर्ड कर रखेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/industry/transportation/railways/railways-introduces-countrys-first-semi-high-speed-locomotive/articleshow/66473919.cms
https://www.aninews.in/news/national/general-news/railways-gets-its-first-loco-with-aerodynamic-design201810270049410001/