झारखंड हेतु विश्व बैंक का ऋण मंजूर

World Bank approves $ 147 million loan to Jharkhand
प्रश्न-विश्व बैंक ने झारखंड के नगरीय निकायों के आधारभूत संरचना के विकास तथा संबंधित संस्थानों के क्षमता विकास के लिए कितनी राशि के ऋण की मंजूरी दी है?
(a) 147 मिलियन डॉलर
(b) 165 मिलियन डॉलर
(c) 180 मिलियन डॉलर
(d) 200 मिलियन डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 24 जून, 2019 को विश्व बैंक ने झारखंड के नगरीय निकायों के आधारभूत संरचना के विकास तथा संबंधित संस्थानों के क्षमता विकास के लिए 147 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी।
  • विश्व बैंक के इस ऋण से शहरों  में आधारभूत संरचना से संबंधित सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी कार्य कराये जाएंगे।
  • विश्व बैंक ने झारखंड म्यूनिसिपल रिफॉर्म प्रोग्राम के तहत यह ऋण स्वीकृत किया है।
  • इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (विश्व बैंक) की ओर से दिए गए ऋण में सात साल की छूट अवधि और 22.5 साल की अंतिम परिपक्वता अवधि शामिल है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2019/06/24/world-bank-loan-jharkhand-urban-services