टेक महिंद्रा-एअर बस करार

Tech Mahindra signs contract with Airbus
प्रश्न-यूरोपियन बहुराष्ट्रीय एअरोस्पेस निगम, ‘एअर बस’ का मुख्यालय स्थित है-
(a) लीडेन (Leiden), नीदरलैंड्स में
(b) लंदन, ब्रिटेन में
(c) न्यूयॉर्क में
(d) फ्रांस में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जून, 2019 में भारत की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने केबिन और कार्गो डिजाइन इंजीनियरिंग के लिए ‘एअर बस’ के साथ बहु-वर्षीय करार किया है।
  • एअर बस एक यूरोपियन बहुराष्ट्रीय एअरोस्पेस निगम है, जिसका मुख्यालय लीडेन (Leiden), नीदरलैंड्स में स्थित है।
  • विशेष कौशल और प्रतिस्पर्धा के दम पर इस करार के माध्यम से टेक महिंद्रा का लक्ष्य अगले कुछ सालों में बढ़ते केबिन इंजीनियरिंग कारोबार का लाभ उठाने का है।
  • ध्यातव्य है कि दुनियाभर में हवाई यात्रा बढ़ रही है और विमानन कंपनियां ‘केबिन नवोन्मेष’ के माध्यम से ग्राहकों को एकीकृत सुविधाजनक, यादगार और डिजिटल यात्रा अनुभव देने की दिशा में काम कर रही हैं।
  • भारतीय विमानन उद्योग
  • वर्तमान में भारत को दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा घरेलू नागरिक उड्डयन बाजार माना जाता है।
  • साथ ही वर्ष 2024 तक इसके द्वारा यूके को ओवरटेक करके तीसरा बड़ा विमान यात्री बाजार (Air passenger market) बन जाने की संभावना है।
  • भारतीय विमानन परिदृश्य में और भी सुधार लाने हेतु ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स हेतु 100 प्रतिशत FDI का प्रावधान किया गया है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Industry/tech-mahindra-signs-contract-with-airbus/article28089145.ece