झारखंड सरकार और एनआईसीएल में समझौता

J'khand govt signs pact with NIC for Ayushman Bharat scheme

प्रश्न-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत झारखंड में कितने परिवार लाभान्वित होंगे?
(a)  42 लाख
(b)  55 लाख
(c)  57 लाख
(d) 62 लाख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2018 को झारखंड सरकार और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मध्य समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया गया है।




  • आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य के 57 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • बीमा कंपनी उपचार के लिए 1 लाख रुपये का भुगतान करेगी।
  • अतिरिक्त व्यय के लिए राज्य सरकार झारखंड राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी के माध्यम से भुगतान करेगी।
  • योजनांतर्गत लाभार्थी देश के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में उपचार करा सकते हैं।




  • इस योजना के तहत 25 लाख परिवारों के लिए प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य  60 : 40 के अनुपात में करेंगी।
  • राज्य सरकार शेष 32 लाख परिवारों के लिए प्रीमियम का भुगतान स्वयं करेगी।
  • योजनांतर्गत 1350 प्रकार की बीमारियां शामिल की गई हैं।

संबंधित लिंक
https://hindi.news18.com/news/jharkhand/ranchi-jharkhand-government-does-mou-with-national-insurance-company-for-ayushman-bharat-scheme-1521447.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/j-khand-govt-signs-pact-with-nic-for-ayushman-bharat-scheme-118092100874_1.html