जर्मनी द्वारा विश्व की पहली चालक रहित ट्राम ट्रेन का परीक्षण

Germany launches world's first autonomous tram in Potsdam

प्रश्न-निम्न में किस देश ने दुनिया की पहली चालक रहित ट्राम ट्रेन का सफल परीक्षण किया है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2018 को जर्मनी द्वारा पॉट्सडैम (पश्चिमी बर्लिन) शहर में, इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एग्जीबिशन में दुनिया की पहली चालक रहित ट्राम ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया।
  • यह ट्राम एआई (AI), कैमरा सेंसर और राडार तकनीकी से युक्त है। इसमें सभी गतिविधियों का संचालन एक कंप्यूटर के माध्यम से किया जायेगा।




  • इस ट्राम को जर्मन इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस (Siemens) के निर्देशन में 50 कंप्यूटर वैज्ञानिकों, इंजीनियरों व गणितज्ञों की टीम द्वारा विकसित किया गया है।

[सचिन कुमार वर्मा ]

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/world/2018/sep/23/potsdam-inside-the-worlds-first-autonomous-tram
https://www.railwaygazette.com/news/single-view/view/automated-tram-demonstrated-in-potsdam-1.html