झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मॉडल टर्मिनल की आधारशिला

PM launches development projects in Jharkhand

प्रश्न-6 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी पर मल्टी- मॉडल टर्मिनल की आधारशिला रखी। इस टर्मिनल का कार्य पूरा होने के बाद इसकी ढुलाई क्षमता प्रतिवर्ष कितनी होगी?
(a) 2.05 मिलियन टन
(b) 2.20 मिलियन टन
(c) 2.24 मिलियन टन
(d) 2.25 मिलियन टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मॉडल टर्मिनल की आधारशिला रखी।
  • यह टर्मिनल राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (NW-1) पर निर्मित हो रहे तीन बहु-मॉडल टर्मिनलों में दूसरा टर्मिनल है।
  • इससे पूर्व मई, 2016 में आईआरडब्ल्यूएआई को वाराणसी में एक बहु-मॉडल (Multi Model) टर्मिनल के निर्माण हेतु अनुबंध दिया गया था।
  • तीसरे टर्मिनल का निर्माण पश्चिम बंगाल के हल्दिया में किया जाएगा।
  • साहिबगंज में निर्मित होने वाला (रोल-ऑन रोल-ऑफ) टर्मिनल, बिहार स्थित मनिहारी के साथ भी महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा।
  • मल्टी-मॉडल टर्मिनल वाराणसी से हल्दिया तक, 1390 किमी. लंबे राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के विकास का महत्वपूर्ण एक घटक है।
  • राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (इलाहाबाद-वाराणसी-साहिबगंज-हल्दिया) को भारत के अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जल मार्ग विकास परियोजना के तहत विश्व बैंक की तकनीकी और वित्तीय सहायता से विकसित किया जा रहा है।
  • इस परियेजना की अनुमानित लागत 5369 करोड़ रुपये है।
  • यह परियोजना 1500-2000 डीडब्ल्यूटी की क्षमता वाले जहाजों के व्यावसायिक नौवहन को सक्षम बनाएगी।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/PMOIndia/status/849898029607813120/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.pmindia.gov.in%2Fen%2Fnews_updates%2Fpm-launches-development-projects-in-jharkhand%2F
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-launches-development-projects-in-jharkhand/?comment=disable
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60314
http://zeenews.india.com/india/era-of-honesty-has-begun-those-who-looted-poor-will-have-to-return-everything-pm-narendra-modi-in-jharkhands-sahebganj-1993445.html