जोनेल सौगेजेम ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम’ में शामिल

प्रश्न-‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम 2019’ में शामिल 22 वर्षीय सिविल इंजीनियर जोनेल सौगेजेम निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित हैं?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • वर्ष 2019 में मणिपुर के 22 वर्षीय सिविल इंजीनियर जोनेल सौगेजेम को व्हाट्सएप बग का पता लगाने के लिए ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया।
  • इन्होंने ऐसे बग को खोजा है जो व्हाट्सएप उपयोगकर्ता की गोपनीयता को भंग करता है इसके लिए उन्हें 5000 डॉलर से सम्मानित भी किया गया।
  • इस बग के कारण व्हाट्सएप ऑडियो कॉल उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना वीडियो कॉल में बदल जा रहा था।
  • इस तथ्य को स्वीकार करते हुए फेसबुक सुरक्षा टीम के तकनीकी विभाग द्वारा इसे ठीक कर दिया गया।
  • वर्ष 2019 के लिए ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम’ में सौगेजम का नाम 94 लोगों की सूची में 16वें स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/other-states/manipur-man-detects-whatsapp-bug-enters-fb-hall-of-fame/article27770526.ece
https://www.tribuneindia.com/news/nation/22-year-old-manipur-man-finds-whatsapp-bug-enters-facebook-hall-of-fame/786848.html