विश्व निवेश रिपोर्ट, 2019

प्रश्न-12 जून, 2019 को अंकटाड (UNCTAD) द्वारा विश्व निवेश रिपोर्ट जारी की गई। वर्ष 2018 में भारत में कुल एफडीआई अंतर्प्रवाह कितने बिलियन डॉलर रहा?
(a) 44 बिलियन डॉलर
(b) 42 बिलियन डॉलर
(c) 35 बिलियन डॉलर
(d) 52 बिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2019 को अंकटाड (UNCTAD: United Nations Conference on Trade and Development) द्वारा विश्व निवेश रिपोर्ट (World Investment Report), 2019 जारी की गई।
  • विश्व निवेश रिपोर्ट का यह 29वां संस्करण है।
  • इसका मुख्य विषय (Theme)-‘विशेष आर्थिक क्षेत्र’ (Special Economic Zones) है।
  • वर्ष 2018 में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के अंतर्प्रवाह में 13 प्रतिशत की कमी आई।
  • कुल वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्तर वर्ष 2017 के 1.5 ट्रिलियन डॉलर से घटकर 1.3 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
  • वैश्विक एफडीआई में लगातार तीसरे वर्ष गिरावट दर्ज की गई है।
  • वर्ष 2018 में शीर्ष FDI अंतर्प्रवाह वाले देश इस प्रकार हैं-

(i) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (252 बिलियन डॉलर)
(ii) चीन (139 बिलियन डॉलर)
(iii) हांगकांग, चीन (116 बिलियन डॉलर)
(iv) सिंगापुर (78 बिलियन डॉलर)
(v) नीदरलैंड्स (70 बिलियन डॉलर)

  • भारत को इस सूची में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2018 में भारत में कुल FDI अंतर्प्रवाह 6 प्रतिशत बढ़कर 42.3 बिलियन डॉलर रहा।

प्रमुख आर्थिक संगठनों में FDI अंतर्प्रवाह, 2018
(i) G-20 (871 बिलियन डॉलर)।
(ii) एपेक (839 बिलियन डॉलर)।
(iii) कॉमनवेल्थ (333 बिलियन डॉलर)।

  • रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई देशों में एफडीआई वर्ष 2018 में 4 प्रतिशत बढ़कर 512 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
  • एशियाई क्षेत्र वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा एफडीआई निवेश प्राप्त करने वाला है।
  • वर्ष 2018 में शीर्ष (FDI) बहिर्प्रवाह (Out flows) वाले 5 देश इस प्रकार हैं-

(i) जापान (143 बिलियन डॉलर)
(ii) चीन (130 बिलियन डॉलर)
(iii) फ्रांस (102 बिलियन डॉलर)
(iv) हांगकांग, चीन (85 बिलियन डॉलर)
(v) जर्मनी (77 बिलियन डॉलर)

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://unctad.org/en/PublicationsLibrary/wir2019_overview_en.pdf
https://unctad.org/en/PublicationsLibrary/wir2019_en.pdf