जैव-चिकित्सा अनुसंधान कॅरियर कार्यक्रम

Cabinet approves five year’s extension of Biomedical Research Career Programme

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने जैव चिकित्सा कॅरियर कार्यक्रम और वेलकम ट्रस्ट/डी.बी.टी. इंडिया एलायंस कार्यक्रम की अवधि वर्ष 2019-20 से बढ़ाकर कर दिया-
(a) वर्ष 2020-21
(b) वर्ष 2021-22
(c) वर्ष 2022-23
(d) वर्ष 2023-24
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 मार्च, 2019 को भारत सरकार ने जैव- चिकित्सा अनुसंधान कॅरियर कार्यक्रम और वेलकम ट्रस्ट/डी.बी.टी. (Dapartment of Biotechnology) इंडिया एलायंस की अवधि वर्ष 2019-20 से बढ़ाकर वर्ष 2023-24 कर दिया।
  • इस कार्यक्रम की आरंभिक दस वर्षीय अवधि वर्ष 2008-09 से वर्ष 2018-19 थी।
  • इस कार्यक्रम ने दस वर्षीय वित्त पोषण के दौरान भारत में अत्याधुनिक जैव-चिकित्सा अनुसंधान में उच्चतम वैश्विक मानकों वाली प्रतिभाओं के सृजन एवं प्रशिक्षण से संबंधित अपने उद्देश्य को पूरा कर लिया है।
  • इस कार्यक्रम ने विदेश में काम कर रहे बेहतरीन भारतीय वैज्ञानिकों के लिए स्वदेश वापस आना आकर्षक बना दिया।
  • इस कार्यक्रम की बदौलत भारत में कई स्थानों पर ऐसे केंद्रों की संख्या काफी बढ़ गई है, जहां विश्वस्तरीय जैव-चिकित्सा अनुसंधान किए जाते हैं।
  • इस कार्यक्रम के विस्तार वाले चरण के दौरान इसकी क्षमता को बढ़ाने का क्रम जारी रखा जाएगा।
  • साथ ही भारत में स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण चुनौतियों से पार पाने के लिए नैदानिक अनुसंधान कार्य को और भी सुदृढ़ किया जाएगा।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189574

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-five-years-extension-of-biomedical-research-career-programme/