54वां शौर्य दिवस

54th CRPF Valour Day

प्रश्न-केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शौर्य दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 अप्रैल
(b) 6 अप्रैल
(c) 8 अप्रैल
(d) 9 अप्रैल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 54वां शौर्य दिवस मनाया।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • राष्ट्रपति ने शहीद के परिजनों की सहायता हेतु ‘वीर परिवार ऐप’ (Veer Parivar App) भी लांच किया।
  • ज्ञातव्य है कि 9 अप्रैल, 1965 को सीआरपीएफ की दूसरी बटालियन की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ के रण में सरदार पोस्ट में एक पाकिस्तानी ब्रिगेड द्वारा किए गए हमले को विफल कर दिया था।
  • इस हमले में सीआरपीएफ ने 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था और 4 सैनिकों को जिंदा पकड़ लिया था।
  • सीआरपीएफ अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=CRPF-celebrating-its-54th-Valour-Day-today&id=362024
https://www.journalistcafe.com/tag/54th-shaurya-divas/
https://insamachar.com/president-ramnath-kovind-paid-tribute-to-the-martyrs-of-the-force-on-the-54th-day-of-the-crpf/