जेठाभाई पटेल

Jethabai Patel

प्रश्न-गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विपुल चौधरी
(b) जेठाभाई पटेल
(c) वर्गीज कुरियन
(d) आई.के. जडेजा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जेठाभाई पटेल को सर्वसम्मति से 12 अगस्त, 2015 को सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ का चेयरमैन चुना गया है।
  • पटेल को पहली बार पिछले साल अगस्त में इस पद के लिए निर्वाचित किया गया था।
  • पटेल साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।
  • यह पद विवादों के कारण विपुल चौधरी के हटाये जाने से रिक्त था।
  • विपुल चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।
  • गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) अमूल और सागर नाम से दूध एवं दुग्ध उत्पादों का उत्पादन करता है।
  • जीसीएमएमएफ विश्व के शीर्ष 15Jetabai Patel दुग्ध उत्पाद कंपनियों में शामिल है।
  • इसके संस्थापक अध्यक्ष वर्गीज कुरियन थे।
  • वर्गीज कुरियन भारत में दुग्ध क्रांति के पिता कहे जाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.amul.com/files/pdf/Press-release-GCMMF-(AMUL)-Chairman-election-12th-August-2015.pdf
http://www.univarta.com/news/regional/story/161818.html
http://www.bhaskar.com/news/GUJ-AHM-OMC-jethabhai-patel-re-elected-chairman-of-gcmmf-5082043-NOR.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/cons-products/food/jethabhai-patel-re-elected-as-amul-chairman/articleshow/48456163.cms
http://indianexpress.com/article/business/business-others/jetha-patel-re-elected-chairman-of-gcmmf/