जेएससी बायोसिंटेज का अधिग्रहण

Sun Pharma acquires Russian company for $60 million

प्रश्न-हाल ही में किस दवा कंपनी द्वारा रूसी दवा कंपनी जेएससी बायोसिंटेज के अधिग्रहण की घोषणा की गयी है?
(a) रैनबैक्सी इंडिया लिमिटेड
(b) कैडिला फार्मास्युटिकल लिमिटेड
(c) सिपला लिमिटेड
(d) सनफार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2016 को सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा रूसी दवा कंपनी जेएससी बायोसिंटेज (JSC Biosintez) के अधिग्रहण की घोषणा की गई।
  • इस अधिग्रहण की राशि 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • इस अधिग्रहण के तहत सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड रूसी कंपनी जेएससी बायोसिंटेज में 85.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदगी।
  • इसके अलावा सन फार्मा रूसी कंपनी के 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज को भी चुकता करेगी।
  • ध्यातव्य है कि बायोसिंटेज एक रूसी दवा निर्माता कंपनी है।
  • इस कंपनी की वर्ष 2015 में वार्षिक आय लगभग 52 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी।
  • सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय औषधि निर्माता कंपनी है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में है।
  • यह भारत की शीर्ष दवा कंपनी तथा विश्व की 5वीं सबसे बड़ी स्पेशलिटी जेनेरिक दवा कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sunpharma.com/media/press-releases
http://www.business-standard.com/article/companies/sun-pharma-acquires-russian-company-for-60-million-116112300199_1.html
http://www.theweek.in/news/biz-tech/60-million-deal-sun-pharma-to-acquire-russian-company.html\
http://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/pharmaceuticals/60-million-deal-sun-pharma-to-acquire-russian-company-jsc-biosintez/articleshow/55576458.cms