13वां विश्व रोबोट ओलंपियाड

13th World Robot Olympiad Commences in India Today

प्रश्न-13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन हाल ही में किस देश में पहली बार किया गया है?
(a) भारत
(b) कतर
(c) थाईलैंड
(d) रूस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25-27 नवंबर, 2016 तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 13वीं विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन किया गया।
  • ध्यातव्य है कि भारत में पहली बार इसका आयोजन हुआ है।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (National Council of Science Museums) और इंडिया फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस 13वें संस्करण का लक्ष्य रोबोटिक तकनीक के माध्यम से कचरा घटाने, इसके प्रबंधन और पुनर्चक्रण हेतु उन्नत समाधान की खोज करना है।
  • इस ओलंपियाड में 54 देशों के 2000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
  • 12वां विश्व रोबोट ओलंपियाड 6-8 नवंबर, 2015 को दोहा (कतर) में आयोजित किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व रोबोट ओलंपियाड युवाओं हेतु वैश्विक रोबोटिक्स प्रतिस्पर्धा है।
  • इस वर्ष के ओलंपियाड का मुख्य विषय ‘रैप द स्क्रैप’ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=154406
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56302