जुजाना केप्यूटोवा

प्रश्न-31 मार्च, 2019 को जुजाना केप्यूटोवा किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं?
(a) ब्राजील
(b) स्लोवाकिया
(c) चेक गणराज्य
(d) ब्रुनेई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2019 को भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता जुजाना केप्यूटोवा (Zuzana Caputova) स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुईं।
  • उनका कार्यकाल 15 जून, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • इस पद पर वह एंद्रेज किस्का (Andrej Kiska) का स्थान लेंगी।
  • वह प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं।
  • हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें लगभग 58 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • जबकि उनके प्रतिद्वंदी मारोस सेफकोविक (Maros sefcovic) को 42 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
  • स्लोवाकिया यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है।
  • राजधानी-ब्रातीस्लावा (Bratislava)।
  • प्रधानमंत्री- पीटर पेलेग्रिनी (Peter Pellegrini)।
  • मुद्रा-यूरो।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bbc.com/news/world-europe-47756368
https://en.wikipedia.org/wiki/Zuzana_%C4%8Caputov%C3%A1