अर्थ ऑवर- 2019

प्रश्न-वर्ष 2019 में ऊर्जा बचत का वैश्विक अभियान ‘अर्थ ऑवर’कब मनाया गया?
(a) 25 मार्च
(b) 30 मार्च
(c) 28 मार्च
(d) 31 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2019 को ऊर्जा बचत का वैश्विक अभियान ‘अर्थ ऑवर’ (Earth Hour) संपूर्ण विश्व में 8: 30 PM से 9 : 30 PM तक मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि अर्थ ऑवर डब्ल्यू-डब्ल्यूएफ (WWF : World Wide Fund For Nature) द्वारा प्रत्येक वर्ष मार्चांत में मनाया जाता है।
  • उद्देश्य- व्यक्तियों तथा विभिन्न समुदायों को ऊर्जा की खपत कम करने हेतु प्रोत्साहित करना, जिसके लिए सभी को अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की गैर-जरूरी लाइटों, इत्यादि को एक घंटे के लिए बंद करने का आग्रह किया जाता है।
  • इस वैश्विक अभियान की शुरूआत वर्ष 2007 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हुई थी।
  • अर्थ ऑवर, 2019 अपने अभियान “Connect 2 Earth” के उद्देश्य से प्रकृति के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करता है।
  • इस वर्ष विश्व भर के 180 से अधिक देशों/क्षेत्रों ने ‘अर्थ ऑवर’ मनाया।
  • वर्ष 2020 में ‘अर्थ ऑवर 28 मार्च’ को मनाया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.earthhour.org/about-us