भारत यू.एस.आतंकवाद निरोधक संयुक्त कार्यदल की 16वीं बैठक, 2019

प्रश्न-26 मार्च, 2019 को भारत-यू.एस. आतंकवाद निरोधक संयुक्त कार्यदल की 16 वीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) वाशिंगटन डी.सी.
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मार्च, 2019 को भारत – यू.एस. आतंकवाद निरोधक संयुक्त कार्यदल की 16वीं बैठक वाशिंगटन डी.सी. अमेरिका में आयोजित हुई।
  • इसके साथ ही भारत-यू.एस. सुझाव संवाद का दूसरा सत्र आयोजित हुआ।
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय के विदेश विभाग के सचिव महावीर सिंघवी ने किया।
  • आतंकवाद निरोधक राजदूत नाथन ए.सेल्स ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया।
  • आतंकवाद निरोधी संयुक्त कार्य दल द्वारा दक्षिण एशिया क्षेत्र में सीमा-पार आतंकवाद पर की जा रही चिंताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों द्वारा उत्पन्न आशंकाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2396 में उल्लिखित महत्वपूर्ण प्रावधानों और दायित्वों के अनुरूप सूचना साझा करने और आतंकवादियों की यात्रा करने की क्षमता को बाधित करने तथा अन्य मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
  • यू.एस.ए. ने आतंकवाद के वित्त पोषण का मुकाबला करने हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में भारत की भागीदारी का स्वागत किया।
  • साथ ही दोनों पक्षों ने आतंकवादी समूहों एवं व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध सुझावों को आगे बढ़ाने हेतु उनकी प्राथमिकताओं और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी साझा की ।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/31192/Joint_Statement_on_IndiaUS_Counterterrorism_Joint_Working_Group_and_Designations_Dialogue