नेओमी जहांगीर राव

प्रश्न-मार्च, 2019 में भारतीय मूल की नेओमी जहांगीर राव ने किसकी शक्तिशाली अदालतों में से एक ‘‘डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’’ की न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की?
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मेक्सिको
(d) अमेरिका
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में भारतीय मूल की अमेरिकी अधिवक्ता नेओमी राव अमेरिका की शक्तिशाली अदालतों में से एक ‘डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’ (District of Columbia Circuit Court of Appeals) में यू. एस. सर्किट न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।
  • इस पद पर वह ब्रेट कावनाह (Brett Kavanaugh) का स्थान ली।
  • वह डी.सी. सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में जज बनने वाली दूसरी भारतीय अमेरिकी हैं।
  • इस कोर्ट में न्यायाधीश बनने वाले श्रीनिवासन पहले भारतीय अमेरिकी थे।
  • इस अदालत को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के बाद सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
  • इससे पूर्व नेओमी राव प्रबंधन एवं बजट कार्यालय में ‘एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ द ऑफिस ऑफ इन्फॉरमेशन रेग्युलेटरी अफेयर्स’ ( OIRA) के पद पर कार्यरत थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livelaw.in/foreign-international/neomi-rao-circuit-judge-us-dc-court-143730