जीएसटी परिषद की बैठक : 23 वस्तुओं पर कर दरों में कटौती

GST Council cuts rates on 23 items; movie tickets, TVs to become cheaper

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई GST परिषद की बैठक में कितने वस्तुओं पर कर दरों में कटौती पर सहमति बनी?
(a) 23
(b) 27
(c) 35
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2018 को GST परिषद की बैठक में परिषद ने 23 वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों में कटौती करने पर सहमति व्यक्त की।
  • ये सभी आम उपभोग की वस्तुएं एवं सेवाएं हैं।
  • ध्यातव्य है कि GST परिषद के अध्यक्ष केंद्रीय वित्त मंत्री हैं।
  • जिन 23 वस्तुओं और सेवाओं पर दरों में कटौती करने का निर्णय लिया गया है, उनमें फिल्म टिकट, टीवी और मॉनीटर स्क्रीन और पॉवर बैंक इत्यादि शामिल हैं।
  • फ्रोजेन और संरक्षित सब्जियों को लेवी (Levy) से छूट प्रदान किया गया है।
  • घटी हुई दरें 1 जनवरी, 2019 से लागू होंगी।
  • GST से निकासी
  • चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर में सरकार ने GST से 7.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है।
  • ध्यातव्य है कि 2018-19 के बजट में वार्षिक GST संग्रह 13.48 लाख करोड़ रुपये अनुमानित था, जिसका अर्थ है कि मासिक लक्ष्य 1.12 लाख करोड़ रुपये है।
  • GST के तहत, औसत मासिक राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 89,000 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में लगभग 95,000-96,000 करोड़ रुपये हो गया है।
  • साथ ही राज्यों को दिया जाने वाला मुआवजा (Compensation) चालू वित्त वर्ष में घटा दिया गया है।
  • कर संग्रह में सुधार एवं पिछड़ापन
  • जिन राज्यों ने कर संग्रह में सुधार दिखाया है उनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं।
  • जबकि कर संग्रह में पिछड़े राज्यों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.hindustantimes.com/india-news/live-updates-amid-rate-cut-talks-gst-council-to-meet-today/story-27qI14t1o3M5JYBtli3DRO.html