जीएसटी को सुगम बनाने हेतु परामर्श समूह गठित

GST advisory group

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को और अधिक सरल एवं सुगम बनाने हेतु जीएसटी परिषद की विधि समिति के साथ ही एक परामर्श समूह का गठन किया गया। इस समूह का संयोजक किसे बनाया गया है?
(a) प्रवीण खंडेलवाल
(b) गौतम रे
(c) अजय सहाय
(d) बिनोद जैन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 नवंबर, 2017 को केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी को और अधिक सरल एवं सुगम बनाने हेतु जीएसटी परिषद की विधि समिति के साथ ही एक परामर्श समूह का गठन किया गया।
  • यह समूह इस माह के अंत में अपनी रिपोर्ट विधि समिति को देगा।
  • इस समूह में अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल सहित पांच लोगों को शामिल किया गया है।
  • समूह का संयोजक केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के पूर्व मुख्य आयुक्त गौतम रे को बनाया गया है।
  • इस समूह के अन्य सदस्यों में सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी के शोध निदेशक अर्ध्यसेन गुप्ता, विनोद जैन (सीए), भारतीय निर्यातक महासंघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सहाय तथा लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/gst-advisory-group-in-favour-of-expanding-composition-scheme/1/1085389.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/gst-advisory-group-in-favour-of-expanding-composition-scheme-117110801529_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/advisory-group-to-discuss-ways-to-simplify-gst-for-traders/articleshow/61550599.cms