कार्यशाला ‘चिंतन शिविर’

Chintan Shivir

प्रश्न-हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला विकल्प किससे संबंधित नहीं है?
(a) डिजिटल शिक्षा
(b) जीवन कौशल शिक्षा
(c) प्राथमिक शिक्षा
(d) प्रायोगिक अध्ययन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 नवंबर, 2017 के मध्य मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा कार्यशाला ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया।
  • इसका उद्देश्य 21वीं सदी के भारत के लिए प्रासंगिक समग्र शिक्षा प्रदान करना और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र के मुख्य हितधारकों तथा व्यक्तियों को शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने हेतु एकजुट करना था।
  • यह कार्यशाला मुख्यतः पांच विषयों-डिजिटल शिक्षा, जीवन कौशल शिक्षा, प्रायोगिक अध्ययन, शारीरिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा पर केंद्रित थी।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस अवसर पर ‘स्कूली शिक्षा में बेहतर तौर-तरीके और आविष्कार’ से संलग्न सार संग्रह तथा राज्य स्तरीय एनजीओ सीएसआर पोर्टल ‘शाला सारथी’ का भी उद्घाटन किया।
  • दो दिवसीय इस कार्यक्रम में 157 संस्थाओं एवं विशेषज्ञों ने विशिष्ट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विचार साझा किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173261
https://innovate.mygov.in/chintan-shivir/