जलवायु परिवर्तन पर 29 वीं बेसिक मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

प्रश्न-25-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य जलवायु परिवर्तन पर 29वीं बेसिक मंत्रिस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) मॉस्को
(d) रियो डी जेनेरियो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
    null
  • 25-26 अक्टूबर, 2019 के मध्य जलवायु परिवर्तन पर 29वीं बेसिक मंत्रिस्तरीय बैठक (29th BASIC: Brazil, South Africa, India, China Ministerial Meeting on Climate Change), 2019 बीजिंग चीन में संपन्न हुई।
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • चीन के पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ली गानझाई ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
  • इस बैठक में मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन और बहुपक्षीयता को कायम रखने, पेरिस समझौते को लागू करने और कार्रवाई और समर्थन की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के अपने मजबूत राजनीति संकेत के बारे में चर्चा की।
  • इसकी 30वीं बैठक भारत में आयोजित होगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1589318