गुजरात का पहला केरोसीन मुक्त जिला

प्रश्न-25 अक्टूबर, 2019 को गुजरात में कौन-सा जिला राज्य का पहला केरोसीन मुक्त जिला बना?
(a) राजकोट
(b) सूरत
(c) गांधीनगर
(d) बड़ोदरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
    null
  • 25 अक्टूबर, 2019 को गांधीनगर, गुजरात का पहला केरोसीन मुक्त जिला बन गया।
  • गृहमंत्री अमितशाह ने 25 अक्टूबर को गांधीनगर में 1000 एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए।
  • यह कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को प्रदान किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=373477