जर्मनी संघीय गणराज्य के चांसलर की भारत यात्रा

Chancellor of the Federal Republic of Germany to India

प्रश्न-हाल ही में जर्मनी संघीय गणराज्य के चांसलर एंजिला मर्केल भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहीं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कितने करारों/एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 17
(b) 20
(c) 18
(d) 15
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4-6 अक्टूबर, 2015 के दौरान जर्मनी संघीय गणराज्य के चांसलर एंजिला मर्केल भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में नई सरकार के गठन के पश्चात यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
  • इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2007 में एवं पुनः वर्ष 2011 में भारत का दौरा किया था।
  • भारत वर्ष 1951 में युद्ध पश्चात जर्मनी के साथ युद्ध की स्थिति समाप्त करने वालों और जर्मनी को संघीय गणराज्य को मान्यता देने वाले राज्यों में से एक है।
  • जर्मनी द्विपक्षीय एवं वैश्विक दोनों संदर्भों में भारत के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है।
  • भारत और जर्मनी के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंध 16वीं शताब्दी के पूर्वार्ध से चले आ रहे हैं।
  • वर्ष 2014 के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य 15.96 बिलियन यूरो था।
  • वर्ष 2000 से जर्मनी भारत में 8वां सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक है।
  • वर्ष 1991 से फरवरी, 2015 की अवधि के दौरान भारत में जर्मनी से 8.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।
  • वर्ष 2014 में जर्मन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भारत में लगभग 1.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
  • उल्लेखनीय है कि 1600 से अधिक भारत जर्मनी साझेदारियां तथा 600 से अधिक भारत-जर्मनी संयुक्त उद्यम प्रचालन में है।
  • 5 अक्टूबर, 2015 को अपनी यात्रा के दौरान जर्मन चांसलर एंजिला मर्केल ने नई दिल्ली में आयोजित भारत और जर्मनी के बीच तीसरे अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) बैठक में भाग लिया।
  • इससे पूर्व पहले तथा दूसरे अंतर सरकारी परामर्श बैठकें क्रमशः वर्ष 2011 में नई दिल्ली में तथा वर्ष 2013 में बर्लिन में आयोजित हुआ था।
  • दोनों नेता भारत की बढ़ती ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं के लिए जलवायु अनुकूल, दक्ष तथा संपोषणीय समाधानों का विकास करने के साझे लक्ष्य की दिशा में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
  • जर्मनी ने वर्ष 2015 में संपोषणीय शहरी विकास के लिए 360 मिलियन यूरो प्रदान किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्षों में विकास से संबंधित परियोजनाओं में जर्मनी की सहायता के लिए जर्मनी की प्रशंसा की, जिसमें 1.490 बिलियन यूरो की जर्मनी की नई प्रतिबद्वता शामिल है।
  • दोनों नेताओं ने ‘हरित ऊर्जा कोरिडोर’ परियोजना के सफल कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया, जिसका विस्तार 400 मिलियन यूरो से किया गया है।
  • भारत ने अगले पांच वर्षों में 1 मिलियन यूरो के साथ सौर साझेदारी की छत्रछाया में नवीकरणीय ऊर्जा के अपने लक्ष्य को पूरा करने में जर्मनी के तत्पर होने का स्वागत किया।
  • इसके साथ ही जर्मनी ने गंगा नदी घाटी के चुनिंदा शहरों में पर्यावरण की स्थिति में व्यापक सुधार हेतु 120 मिलियन यूरो की सहायता राशि प्रदान करने की प्रतिबद्धता की।
  • 5 अक्टूबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में जर्मन चांसलर एंजिला मर्केल के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
  • इस द्विपक्षीय बैठक के पश्चात दोनों नेताओं की उपस्थिति में 18 करारों/एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो निम्नलिखित हैं-
    1. भारत सरकार तथा जर्मनी संघीय गणराज्य की सरकार के बीच विकास सहयोग पर वार्ता का सारांश रिकार्ड
    2. भारत-जर्मनी सौर ऊर्जा साझेदारी के संबंध में भारत-जर्मनी विकास सहयोग पर जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्रालय तथा भारत गणराज्य के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
    3. कौशल विकास तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक ओर भारत गणराज्य के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और दूसरी ओर जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्रालय तथा संघीय शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
    4. सुरक्षा सहयोग पर भारत गणराज्य के गृह मंत्रालय और जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय आंतरिक मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
    5. विमानन सुरक्षा पर भारत गणराज्य के नागर विमानन मंत्रालय और जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय आंतरिक मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
    6. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत गणराज्य के गृह मंत्रालय और जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय आंतरिक मंत्रालय के बीच संयुक्त मंशा घोषणा
    7. भारत-जर्मनी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (आईजीएसटीसी) का कार्यकाल बढ़ाने पर भारत गणराज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा जर्मनी संघीय गणराज्य की सरकार के संघीय शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्रालय के बीच संयुक्त घोषणा
    8. उक्त शिक्षा में भारत-जर्मनी साझेदारी (आईजीपी) पर विश्वविद्यालय अनुसंधान आयोग (यूजीसी) और जर्मनी शैक्षिक विनिमय सेवा (डीएएडी), जर्मनी के बीच समझौता ज्ञापन
    9. पादप संरक्षण उत्पादों पर भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय (एमओए एंड एफडब्ल्यू) तथा जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय उपभोक्ता संरक्षण एवं खाद्य सुरक्षा कार्यालय (बीवीएल) के बीच संयुक्त मंशा घोषणा
    10. रेलवे के क्षेत्र में सहयोग के और विकास पर भारत गणराज्य के रेल मंत्रालय और जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय परिवहन एवं डिजिटल अवसंरचना मंत्रालय के बीच संयुक्त मंशा घोषणा
    11. विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर भारत सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग तथा फ्राउनहूफर सोसायटी, जर्मनी के बीच समझौता ज्ञापन
    12. भारत में जर्मनी की कंपनियों के लिए एक फास्ट ट्रैक सिस्टम गठित करने पर संयुक्त घोषणा
    13. भारत से कारपोरेट कार्यपालकों तथा कनिष्ठ कार्यपालकों के उन्नत प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग जारी रखने पर जर्मनी संघीय गणराज्य की सरकार और भारत गणराज्य की सरकार के बीच संयुक्त घोषणा
    14. भारत में एक विदेशी भाषा के रूप में जर्मन को बढ़ावा देने तथा जर्मनी में आधुनिक भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के संबंध में भारत गणराज्य के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और जर्मनी संघीय गणराज्य के संघीय विदेश कार्यालय के बीच संयुक्त मंशा घोषणा
    15. संघीय जोखिम आकलन संस्थान (बीएफआर) और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के बीच खाद्य सुरक्षा में सहयोग पर संयुक्त मंशा वक्तव्य
    16. खाद्य सुरक्षा में सहयोग पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और संघीय उपभोक्ता संरक्षण एवं खाद्य सुरक्षा कार्यालय (बीवीएल) के बीच संयुक्त मंशा वक्तव्य
    17. कृषि अध्ययन में सहयोग पर जर्मनी कृषि व्यवसाय गठबंधन और भारतीय कृषि कौशल परिषद (एएससीआई) के बीच समझौता ज्ञापन
    18. लेंडाऊ नोबल पुरस्कार विजेता बैठकों के लिए प्राकृतिक विज्ञानों में युवा भारतीय वैज्ञानिकों की भागीदारी की मदद पर भारत गणराज्य की सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), लेंडाऊ नोबल पुरस्कार विजेता बैठक परिषद (परिषद) और लेंडाऊ नोबेल पुरस्कार विजेता बैठक प्रतिष्ठान (प्रतिष्ठान) के बीच मंशा पत्र

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?25887/Joint+Statement++Third+India+Germany+InterGovernmental+Consultations+IGC+in+New+Delhi+October+05+2015
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?25882/Prime+Ministers+Statement+to+the+Media+during+the+visit+of+Chancellor+Angela+Merkel+of+Federal+Republic+of+Germany+to+India+October+05+2015
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?25893/Speech+by+Prime+Minister+at+the+IndoGerman+Summit+2015+in+Bengaluru+October+6+2015
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?25883/List+of+AgreementsMOUs+signed+during+the+visit+of+Chancellor+of+Federal+Republic+of+Germany+to+India+October+46+2015