जम्मू-कश्मीर में त्वरित परिवहन प्रणाली की परियोजना

Project of Quick Transport System in Jammu & Kashmir

प्रश्न-10 मार्च, 2019 को जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य में विकसित किये जाने वाले त्वरित जन परिवहन प्रणालियों (एमआरटीसी) के लिये प्रधान सलाहकार किसे नियुक्त किया?
(a) कुमार राजीव रंजन
(b) ई श्रीधरन
(c) धीरज गुप्ता
(d) बी.बी. आर सुब्रमणयम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2019 को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने ‘मेट्रो मैन’ ई.श्रीधरन को जम्मू और श्रीनगर में विकसित की जाने वाली दो त्वरित जन परिवहन प्रणालियों (एमआरटीसी) के लिये प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • सार्वजनिक परिवहन का चेहरा बदलने वाले सख्श के रूप में ई. श्रीधरन को पहचाना जाता है। मैट्रो मैन के नाम से मशहूर ई.श्रीधरन भारतीय इंजीनियरिंग सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी है।
  • इन्होंने दिल्ली मेट्रो और कोकंण रेलवे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • राज्यपाल प्रशासन ने दो एमआरटीसी ‘जम्मूमास रैपिड ट्रांजिट कॉरपोरेशन’ और ‘श्रीनगर मास रैपिड ट्रांजिट कॉरपोरेशन’ की स्थापना की अनुमति दी है।
  • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
  • उल्लेखनीय है कि ई. श्रीधरन को जापान का राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन-गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ 2013 में दिया गया।
  • इन्हें वर्ष 2008 में पद्म विभूषण एवं वर्ष 2001 में पद्म श्री से भी भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tribuneindia.com/news/jammu-kashmir/sreedharan-is-adviser-to-rapid-transport-corpns/741149.html

https://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/metro-man-sreedharan-named-top-adviser-to-mrts-projects-in-jk/article26488513.ece